सिटी बस बंद, फिर भी स्टॉपेज की हो रहे मरम्मत
कोरबा 23 मई। नगर निगम क्षेत्र में 2 साल से सिटी बस का परिचालन बंद है। नए सिरे से टेंडर की बात हो रही है लेकिन प्रक्रिया कब शुरू होगी और कब तक सिटी बस सड़क पर दौड़ेंगे इसका पता नहीं।
सिटी बस नहीं चलने से यात्री परेशान है तो दूसरी ओर इसके लिए नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में जगह-जगह बनाए गए बस स्टॉपेज भी अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। क्योंकि निजी बस व ऑटो दूसरे स्थानों पर रूकते हैं। सिटी बस स्टॉपेज का इस्तेमाल प्रमुख जगहों पर ही यात्री कर रहे हैं बाकी जगह मोबाइल देखने वाले युवा या असामाजिक तत्व बैठे नजर आते हैं। बावजूद नगर निगम बेफिजुल खर्च करके सिटी बस स्टॉपेज को सुधारने-संवारने में जुटा है। कुछ महिने पहले जहां सभी स्टॉपेज का रंग-रोगन किया गया था। वहीं अब स्टॉपेज के आगे क्रांकीटीकरण कराया जा रहा है। कई जगहों पर तो आसपास पहले से स्टॉपेज होने के बाद नए स्टॉपेज का निर्माण स्वीकृत हो गया है।
सिटी बस सेवा शुरू होने के बाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में शहरी व उपनगरीय क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से जगह-जगह बस स्टॉपेज बनाया गया है। कुल 47 बस स्टॉपेज बनाए गए हैं जिसमें 40 छोटे और 7 बड़े स्टॉपेज है। छोटे स्टॉपेज बनाने में ढाई-ढाई लाख व बड़े स्टॉपेज के लिए तीन-तीन लाख रुपए खर्च किए गए हैं। अब इन स्टॉपेज के रंग-रोगन और मरम्मत के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।