सिंधु महिला मंडल ने राजयोग पर किया कार्यक्रम

कोरबा 13 मई। पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के सानिध्य मे सभी सहयोगी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सिंधु महिला मंडल कोरबा द्वारा आयोजित खुशियन जी हिक शाम असां सिंधयुंन जे नाम कार्यक्रम 10 मई को अनंत इमेजिंग पुराना बस स्टैंड कोरबा मे संपन्न हुआ।   

कार्यक्रम मे ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं कोरबा से आई ब्रह्मकुमारी बहनों ने परमपिता परमात्मा से कैसे राजयोग द्वारा सीधे जुडकर अपने जीवन मे कैसे सुख शांति लाकर अपने एवं अपने परिवार की देखभाल करें इस पर विस्तार से समझाया। ब्रह्मकुमारी बहनें रुकमणी, राखी एशालु,कांता, बिंदु, विनीता ,शालु ने अपने अपने अनुभव कर्यक्रम मे सभी से साझा किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ परमपिता परमात्मा एवं ईष्टदेव भगवान झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंच संचालन बंटी चावलानी ने एवं ब्रह्मकुमारी बहनों का परिचय श्रीमती वीणा भावनानी ने दिया। स्वागत उद्बबोधन सिंधु महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुहानी लालवानी ने एवं आभार प्रगट रेखा दीदी ने किया। कार्यक्रम मे पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी, संरक्षक मुरलीधर माखीजा, निरंकारी सेवामंडल मंडल के प्रमुख अग्रवाल महात्मा, ऐल्डरमैन बच्चूमल मखवानी, श्रीमती माया देवी वाधवानी एवं सभी ब्रह्मकुमारी बहनों का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया एवं तुलसी का पौधा प्रदान किया गया।   

कार्यक्रम मे उपस्थित सभी ने भगवान झूलेलाल के गीतों पर झूमते नाचते जयकारे लगाये। कार्यक्रम मे सर्वश्री चंदनदास कोटवानी, नरेश जगवानी, महेश भावनानी, किशनचंद दावडा,ठाकुर दास मनवानी, कन्हैया लाल रोचवानी, कन्हैया लाल कलवानी, नरेश संतानी, नारायण रोहरा, मोहन लाल चेतानी,संतोष छाबड़ा, महेश छाबड़ा, के साथ अनंत इमेजिंग के सर्वसमाज के सदस्यों, पुरूषों बच्चों एवं महिलाओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे रवि लालवानी, रुपेश मलानी, रमेश सचदेव, बलराम सचदेव, मीत रोहरा, जयश्री जसरानी, संगीता चावलानी, भावना जसरानी, अनु रेलवानी, प्राची अरोरा, राधा कलवानी, कविता रोहरा, कोमल माखीजा, उषा चावला,प्राची कोटवानी, माला सचदेव,दिशा सचदेव, सुनीता चावलानी ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। उपरांत सात दिवसीय निःशुल्क राजयोग शिविर का आयोजन सिंधु भवन शहीद हेमूकालाणी कालाणी नगर रानी रोड कोरबा मे किये जाने की घोषणा की गई। पंचायत के अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी ने सभी से शिवीर का लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया है।

Spread the word