बिंझरा में सब्जी बाड़ी को उजाड़कर हाथियों का दल पहुंचा अमलडीहा पहाड़
कोरबा 12 मई। वन मंडल कटघोरा के तीन रेंज पसानए केंदई व जटगा में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इन हाथियों के विचरण से क्षेत्रवासी काफी परेशान है। इन्हीं में से सात हाथियों के दलने जहां मंगलवार की शाम पसान रेंज के चोटिया चिरमिरी मुख्य मार्ग पहुंचकर जाम लगा दिया था इस जाम में पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा का काफिला घंटो फंसा रहा । बाद में सूचना दिये जाने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेड़ा वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी जंगल की ओर गए हाथियों के जाने पर आवागमन सामान्य हुआ वहीं विधायक केरकेट्टा अपने काफिले के साथ गंतव्य की ओर रवाना हुए।
वहीं बुधवार की रात 9 हाथी जटगा वन परिक्षेत्र के बिंझरा गांव में पहुंच कर 4 ग्रामीणों के बाड़ी को उजाड़ दिया जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों ने बाड़ी में लगे सब्जी के पौधो को पूरी तरह तहस नहस कर दिया आज सुबह जानकारी होने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की बिंझरा गांव में उतपात मचाने के बाद हाथियों का दल अमलीकुंडा के रास्ते अमलडीहा पहाड़ पहुंच गया। आज सुबह हाथियों को यहां पर देखा गया । वन विभाग सूचना दिये जाने पर उसके द्वारा हाथियों की निगरानी की जा रही है। उधर कटघोरा डिविजन के केंदई रेंज में 23 हाथी अभी भी विचरण रत है। इसमें से 15 हाथी लाल पुर परिसर व 8 कोरबी के जगंल में मौजूदहै। हाथियों की लगातार उपस्थिति से क्षेत्रवासी हलाकान है।