ओबी के काम में स्थानीय बेरोजगारों को मिले रोजगार, वरना होगा आंदोलन
कोरबा 9 मई। एसईसीएल के गेवरा खदान में नियोजित ठेका कंपनी हरे राम गोदरा में क्षेत्र के भूविस्थापितोंए बेरोजगारों एवं मजदूरों को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता मुरली महंत ने कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन एवं आरपार की लड़ाई लडऩे का ऐलान किया है।
इस संबंध में एसईसीएल प्रबंधन को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महंत ने कहा है कि ठेका कंपनी द्वारा गेवरा खदान में ओवरबर्डन मिट्टी हटाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन इसमें क्षेत्र के मजदूरों को न रखकर बाहर के लोगों से काम कराया जा रहा है जो क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि शीघ्र ही स्थानीय लोगों को कंपनी में काम दिया जाए अन्यथा आगामी 20 मई से अपनी मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा और आरपार की लड़ाई भी लड़ी जाएगी। जिसमें कंपनी का काम बंद कराना भी शामिल है। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वह कंपनी में स्थानीय लोगों को न रखवाकर आउट सोर्सिंग को बढ़ावा दे रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है। श्री महंत ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कंपनी में खदान प्रभावित रलिया, अमगांव, नवागांव, नवापारा, बाम्हनपाठ, सरईसिंगार, मुडिय़ानार, नरईबोध, अमेदीपारा, गेवरा बस्ती, भिलाईबाजार, मुढ़ाली, केवराडबरी, धतुरा, तिवरता, बिरदा एवं हरदीबाजार के 41 लोगों को काम दिए जाने एवं 9 लोगों को शीघ्र ही नौकरी पर रखे जाने की बात जरूर कही जा रही है लेकिन कामगारों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है जो अनेकों संदेहों को जन्म देता है तथा ठेका कंपनी की तरफदारी की ओर इशारा करता है। उन्होंने ठेका कंपनी में नियोजित स्थानीय मजदूरों के नाम व गांव की शीघ्र ही जानकारी देने की मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन एवं शासन-प्रशासन की होगी। कांग्रेस नेता द्वारा इसकी सूचना एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक, जिलाधीश कोरबा, एसपी कोरबा व एसडीएम कटघोरा तथा हरदीबाजार पुलिस को भी दे दी गई है। उन्होंने खदान से 8 किमी के दायरे में स्थित गांव में बिजली व पानी दिए जाने के साथ निस्तारी के लिए सभी तालाबों को भरने की मांग भी की है।