पसान और केंदई रेंज में पहुंचे 42 हाथियों का दल
कोरबा 8 मई। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान और केंदई क्षेत्र में 42 साथी तीन अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। इनमें से 32 पसान रेंज के जलके सर्किल के बर्रा जंगल से आगे बढ़कर गाढ़ागोड़ा पहुंच गए हैं। इन हाथियों ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन हाथियों के आने की खबर मात्र से आसपास के लोग डरे हुए हैं।
पिछले अनुभव को याद करते हुए लोग भयभीत हैं कि वह कहीं एक बार फिर यहां पर उत्पात मचा देए इसे देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है बताया गया कि हाथियों ने जंगल में दो दिनों तक डेरा डाल रखा था। इस दौरान आधी रात को गांव की बस्ती में पहुंचकर एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। 1 दिन पहले यानी शनिवार को जंगल में दिनभर विश्राम काम करने के बाद शाम को हाथी आगे बढ़े और जंगल में घूमते हुए गाडागोड़ा पहुंच गए। हाथियों के दल को रविवार की सुबह यहां पर विचरण करते हुए देखा गया है। केंदई क्षेत्र के लालपुर परिसर में 7 हाथी और पर्ल में 3 हाथी घूम रहे हैं।