पसान परिक्षेत्र में तेंदुपत्ता तोड़ायी का काम शुरू
कोरबा 7 मई। कटघोरा वनमंडल के पसान परिक्षेत्र में तेंदुपत्ता तोड़ायी व इसके संग्रहण का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी के कारण तेंदू पत्ता संग्राहकों ने सावधानी पूर्वक तेंदू पत्ता तोड़ायी का काम किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण आज जंगलों में पहुंचे और तेंदूपत्ता को तोडऩे के साथ इसका संग्रहण भी किया।
इस कार्य के दौरान ग्रामीणों ने काफी सावधानी बरती। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सचेत किया गया था और उनसे कहा गया कि क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। सो वे तेंदूपत्ता तोडऩे के दौरान सावधानी बरतें। क्षेत्र के लोगों की आमदनी का एक बड़ा साधन तेंदूपत्ता है। ग्रामीण इससे प्राप्त राशि को अपने जीविको पार्जन के कार्यों में खर्च करते है।