अवैध रेत परिवहन करते 8 ट्रैक्टर जब्त
कोरबा 7 मई। शहरी क्षेत्र में मोतीसागरपारा व गेरवाघाट रेत खदान खुले होने के बाद भी नदी.नाला किनारे से ट्रैक्टर के जरिए अवैध रेत खनन व परिवहन चल रहा है। इस कार्य में रेत तस्कर बन चुके कुछ ट्रैक्टर मालिक शामिल है।
ट्रैक्टरों के जरिए अवैध खनिज परिवहन की शिकायत पर गुरुवार को एसपी भोजराम पटेल ने विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने खोजबीन करते हुए अलग.अलग जगह दबिश देकर रेत के अवैध खनन.परिवहन में लगे 8 ट्रैक्टरों को पकड़ा। जिन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया, लेकिन कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों के मौके पर पकड़े जाने के बाद भी सीधे कार्रवाई के बजाय मामले में मामूली कार्रवाई की मंशा से खनिज विभाग को पत्र भेज दिया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर मालिकों के संगठित गिरोह द्वारा कोतवाली पुलिस के संरक्षण में खुलेआम क्षेत्र में रेत का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है। खनिज विभाग की टीम भी पेट्रोलिंग के दौरान देखकर भी कार्रवाई नहीं करती है।