भू-विस्थापित करेंगे कल रेल मार्ग बाधित
कोरबा 4 मई। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के कृष्णा नगर दीपका इकाई समिति के नेतृत्व में 16 परिवारों के लंबित मुआवजा, बस्ती के पूर्ण अधिग्रहण व अन्य मांगों को लेकर 28 दिनों से आंदोलन जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि 5 मई रेल रोको आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन रेलवे विभाग व एसईसीएल को ज्ञापन दे चुके हैं। जिससे नाराजगी है। इसी कड़ी में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और प्रदर्शन किया। कृष्णा नगर इकाई समिति के अध्यक्ष फूलेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष दयाराम सोनी ने बताया कि समिति के घोषणा के अनुसार 5 मई को एक दिवसीय दीपका.गेवरा रोड रेलवे परिचालन को बाधित कर मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से ललित महिलांगे, संतोष चौहान, सुरेश कुमार, सीमा देवी सोनी, शिवलाल साहू, विद्याधर अशोक साहू, मोहम्मद इलाही, राम अवतार सोनी, बंसीलाल नाग व अन्य उपस्थित रहे।