लायंस इंग्लिश हा.से. स्कूल टी.पी. नगर कोरबा का परीक्षा परिणाम घोषित
कोरबा 1 मई। कोरबा के हृदय स्थल पर स्थित लायंस आंग्ल विद्यालय वार्षिक परीक्षा फल समस्त छात्र, छात्राएं, अभिभावक, प्राचार्य श्री रमेश शर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में 30.अप्रैल 2022 को सुबह 10ः30 बजे घोषित किया गया। कक्षा नर्सरी से 9 वीं एवं 11वीं का परीक्षाफल 89.58 प्रतिशत रहा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंचस्थ अतिथिगण द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल, प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन श्रीकांत बुधिया जी (चेयरमेन लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट), विशिष्ट अतिथि लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी (मल्टिपल काउंसिल चेयरमेन), लायन राजकुमार अग्रवाल जी (चेयरमेन लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर कोरबा), अध्यक्षता लायन कामायनी दुबे जी (अध्यक्षा लायंस क्लब ऑॅफ कोरबा) के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया गया। इस अवसर पर लायन पुरूषोत्तम अग्रवाल, लायन एस.के. अग्रवाल, लायन नंदकिशोर अग्रवाल, लायन मीना सिंह, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख, लायन दीपक माखीजा एवं लायंस क्लब कोरबा के वरिष्ठ सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंचस्थ अतिथियों के द्वारा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र, छात्राओं के साथ साथ सभी विद्यार्थीयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और भविष्य में शिक्षा के साथ ही साथ अन्य गतिविधियों को भी विद्यालय में सुचारू रूप से संचालन करने की घोषणा की।कार्यक्रम का सफल एवं आकर्षक संचालन विद्यालय के व्याख्याता श्री एस.डी. केवड़ा के द्वारा किया गया।