मोहलाइनभाठा इलाके में पानी की समस्या
कोरबा 29 अप्रैल। यहां के मोहलाइनभाठा इलाके में पानी की समस्या अरसे से बनी हुई है जो गर्मी के सीजन में और ज्यादा घनीभूत होने के साथ लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कई प्रकार के विकल्पों पर काम करने की मांग जनता ने की है।
स्थानीय लोगों ने इस बारे में विधायक पुरुषोत्तम कंवर भेंट की और समस्या बताई। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया। कहा गया कि क्षेत्र में नल.जल योजना के जरिए पानी की सप्लाई ठीक तरह से नहीं हो रही है। परंपरागत जल स्त्रोतों की भूमिका नगण्य है। इस स्थिति में हालिया दिनों में लोगों को पानी के लिए लंबी दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। घरेलू जरूरतों की पूर्ति के लिए जब इतनी ज्यादा दिक्कतें है तो सार्वजनिक आयोजनों के बारे में विचार करना बेमानी है। नागरिकों ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र में नए सिरे से जलापूर्ति के लिए योजना बनाने का काम होना चाहिए। तर्क दिया गया कि समस्या कई वर्षों से बनी हुई है जिस पर केवल आश्वासन देने का काम सरकारी तंत्र की ओर से किया गया लेकिन आवश्यक कोशिश नहीं की गई। इसलिए हर बार गर्मी में दिक्कतों से जूझना नियती हो गई है। विधायक ने समस्या सुनी और जरूरी प्रयास करने का भरोसा दिया। इससे पहले कुछ क्षेत्रों में पानी को लेकर हो रही परेशान को हल करने के लिए नियमित रूप से टैंकर भिजवाने की व्यवस्था नगर पालिका की ओर से की गई है।