देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*शुक्रवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079 तद्नुसार बाइस अप्रेल सन दो हजार बाइस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11:25 बजे नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में आर्थिक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

• विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, सुबह 11:10 बजे नई दिल्ली में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से करेंगे मुलाकात

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में आईडेक्स-डीआईओ (iDEX-DIO) द्वारा आयोजित डेफकनेक्ट 2.0 (DefConnect 2.0) का करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

• केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र का करेंगे शुभारंभ

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, भारत फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण सम्मेलन 2022 के 7वें संस्करण से पहले मीडिया सम्मेलन को नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे करेंगे संबोधित

• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 12 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत के नवीनतम केंद्र शासित प्रदेश में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निजी जेट से पहुंचेगा।

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में करेंगे रोड शो

• चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर नई दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे बातचीत

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ओंगोल, नेल्लोर में वाईएसआर शून्य ब्याज योजना के तीसरे दौर का करेंगे शुभारंभ

• तृणमूल कांग्रेस दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में तथ्यान्वेषी दल भेजेगी, जो इलाका हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से दहल गया था, इस दल में सभी महिलाएं सदस्य होंगी

• गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) का चुनाव

• दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सीयूईटी, यूजी प्रवेश पर वेबिनार आयोजित करेगा ताकि उम्मीदवारों को विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों की कार्यक्रम विशिष्ट आवश्यकताओं को समझने में मदद मिल पाए

• नागालैंड तलहटी सड़क समन्वय समिति (एनएफएचआरसीसी) आज से 23 अप्रैल तक नागालैंड एक्सप्रेसवे (तलहटी सड़क) के अंत-बिंदु खेलमा का करेगी दौरा

• मुंबई स्थित दादर समुद्र तट पर पृथ्वी दिवस के मौके पर सुबह 8.30 बजे जलोश-क्लीन कोस्ट का आयोजन

• विश्व पृथ्वी दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word