साइबर अपराध से बचाने के लिए जारी है जागरूकता अभियान
कोरबा 16 अप्रैल। राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड और दिल्ली में बैठे साइबर अपराधी लगातार अपना मायाजाल अपडेट करने के साथ दूरदराज में लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। अलग-अलग तौर-तरीके इसके लिए अपनाए जा रहे हैं।
घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए कोरबा जिले में पुलिस की साइबर सेल जागरूकता अभियान पर काम कर रही है। साइबर सेल के प्रभारी सब इंस्पे टर कृष्णा साहू ने बताया कि लोगों को किसी भी स्थिति में अपने एटीएम का पासवर्ड, बैंक खाता और निजी जानकारी किसी से भी साझा नहीं करने की सलाह दी जा रही है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि सोशल साइड पर आने वाली संदिग्ध लिंक को इंटरटेन न किया जाए। इसके अलावा अज्ञात नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज पर भी लोगों को ध्यान देने से बचना होगा। साइबर ठग कई तरह से लोगों को झांसे में लेने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। कृष्णा साहू ने बताया कि इसी के साथ बच्चों को भी साइबर अपराध की जानकारी दी।