मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा 14 अप्रैल। संघर्ष मोर्चा के बैनर में 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल तानसेन चौक जिला मुख्यालय कोरबा में की गई।जिसका छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन ने समर्थन किया। वही मोर्चा के पदाधिकारी व शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल में शामिल हुए। वही महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा ने बताया कि 17% लंबित महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाडा भत्ता देने की मांग लेकर पिछले 3 दिनों से सभी विभाग के कर्मचारी आंदोलन मे थे। आंदोलन के अंतिम दिन बुधवार को तानसेन, आईटीआई चौक कोरबा में धरना प्रदर्शन कर रैली की रूप में कोरबा डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। वही कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जनवरी 2020 से चार प्रतिशत, जुलाई 2020 से तीन प्रतिशत, जनवरी 2021 से लंबित चार प्रतिशत, जुलाई 2021से 3 प्रतिशत, जनवरी 2022 से लंबित 3 प्रतिशत इस प्रकार कुल 17 प्रति महंगाई भत्ता लंबितहै। वही महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रमुख जेपी खरे, तरुण राठौर, सुरेश द्विवेदी, नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जयसवाल, भानु प्रसाद साहू, उपेन्द्र राठौर, बसंत मिरी, जयकमल, राधेमोहन तिवारी, संतोष यादव, अन्नू सांडे, रघुलाल कोशले, श्रीमती शोभा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए ।

Spread the word