दीपका प्रबंधन व नगर पालिका सड़क में करेगी नियमित पानी का छिड़काव
कोरबा 25 मार्च। गेवरा क्षेत्र में उड़ती धूलए कोयला डस्ट से आमजन परेशानी झेलनी पड़ रही है। पार्षद के साथ नाराज लोगों ने घेराव कर दिया। प्रशासन की उपस्थिति में वार्ता में दीपका व एसीबी कंपनी ने पानी छिड़काव का आश्वासन दिया।
एसईसीएल दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर कालोनी समेत आसपास क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही से हो रहे प्रदूषण को लेकर पार्षद अरूणीश तिवारी के साथ क्षेत्र के नागरिकों ने थाना चौक दीपका में चक्का जाम कर दिया। अरूणीश ने कहा कि लगातार स्थानीय प्रशासन व एसईसीएल प्रबंधन से डस्ट के रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाते हुए सभी सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने की मांग की गई थी, पर अभी तक सकारात्मक पहल नहीं हो सकी। आंदोलन के दौरान एसईसीएल दीपका प्रबंधन की ओर से पीएस मूर्ति, अजीत चौधरी, आलोक श्रीवास्तव, गेवरा क्षेत्र से सुरेश कुमार, थाना प्रभारी अविनाश सिंह की उपस्थिति चर्चा कर समस्या निराकरण का आश्वासन दिया गया। गुरूवार को दीपका हाउस में नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान श्रमिक चौक से एसीबी वाशी गेट तक पानी छिड़काव की जिम्मेदारी दीपका प्रबंधन की होगी। इसी तरह थाना चौक से सराईसिंगार तक दीपकाए प्रगतिनगर कालोनी की मुख्य सड़क पर दीपका, थाना चौक से गेवरा श्रमिक चौक तक गेवरा क्षेत्र, थाना चौक से एसीबी गेट व गेवरा वाशरी से शक्तिनगर सीआइएसएफ पोस्ट तक पानी छिड़काव की जिम्मेदारी एसीबी प्रबंधन तथा थाना चौक से बजरंग चौक तक सड़क पर पानी छिड़काव की जिम्मेदारी नगर पालिका दीपका की जिम्मेदारी होगी। सहमति बनने के बाद प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पानी छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अविनाश सिंह, नगर पालिका दीपक सीेएमओ भोला सिंह ठाकुर, पार्षद अरूणीश तिवारी, एसईसीएल की ओर से के सुरेश, पीेएस मूर्ति, अलोक कुमार, अजीत उपाध्याय एसीबी से रामदेव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।