रोजगार मेला : 229 पदों में भर्ती के लिए कल लगेगा मेला
- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में होगा आयोजन
- कम्प्युटर ऑपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, इंश्योरेंस एडवाईजर जैसे पदों पर होगी भर्ती
कोरबा 09 मार्च 2022. जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में कल 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले के माध्यम से सात निजी संस्थानों द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्ह, टैलीकॉलर, काउंसलर, प्लेसमेंट मैनेजर, मार्केटिंग सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाईब्रेरियन, ऑफिस बॉय, इंश्योरेंस एडवाईजर आदि के लगभग 229 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के 8वी, 10वी, 12वीं पास, स्नातक तथा स्नात्कोत्तर युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 09 कंपनियां शामिल हो रही हैं।
जिला रोजगार अधिकारी श्री जे.पी. खाण्डे ने बताया कि तुलसी एजेंसी कोरबा में 06 पदों, सोनी मल्टीसर्विसेस कोरबा में 85 रिक्त पदो, गुड वर्कर टेक्नोलॉजिक्स प्राइवेट लिमिटेड मे 34 पदों, एस.बी.आई लाईफ इंश्योरेंस में 25 पदों, एआर इंटरप्राइजेस में 06 पदों, न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 29 पदों, ब्लू डायमण्ड कोरबा में 10 पदों, ईकार्ड लॉजीस्टिक में 05 पदों एवं जिफ्सा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड में 29 पदों में भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 10 मार्च को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।