देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*बुधवार , फाल्गुन कृष्ण पक्ष, अमावस्या , वि. सं. 2078 तद्नुसार 2 मार्च 2022.
*देश में आज-कमल दुबे*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “प्रौद्योगिकी-सक्षम विकास” नामक एक वेबिनार के पूर्ण सत्र को करेंगे संबोधित
• उद्योग, शिक्षा जगत और भारत सरकार के 16 मंत्रालयों व विभागों को एक साथ लाने के लिए वेबिनार के दौरान कार्यान्वयन कदमों पर होगी चर्चा
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में 46वें नागरिक लेखा दिवस के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में केंद्रीय बजट 2022 में घोषित ई-बिल प्रोसेसिंग सिस्टम का करेंगी शुभारंभ
• हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, राज्य का बजट 8 मार्च को चंडीगढ़ में किया जाएगा पेश
• रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों और श्रमिकों के संबंध में राजस्थान सरकार विधानसभा में देगी बयान
• पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय लगभग दो वर्षों के बाद सभी मामलों को सूचीबद्ध करने की देगा अनुमति
• अपने लाइसेंस को रद्द किए जाने के संबंध में मलयालम समाचार चैनल मीडिया वन टीवी द्वारा दायर अपील पर अपना फैसला सुनाएगा केरल उच्च न्यायालय
• बॉम्बे उच्च न्यायालय राकांपा नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के साथ 1999 में भूमि सौदे से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग और “आतंकवादी फंडिंग में सक्रिय भागीदारी” के मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी।
• पश्चिम बंगाल की 108 नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती आज
• एमएसपी पर गेहूं खरीदेगी गुजरात सरकार, पंजीकरण होगा शुरू
• रूस-यूक्रेन संकट के बीच जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज तत्काल यात्रा के लिए पहुंचेंगे इजराइल
• यूरोपीय संघ (ईयू) के कृषि मंत्री क्षेत्र के कृषि बाजारों पर यूक्रेन पर रूस के हमले के प्रभाव पर करेंगे चर्चा
• पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) और अन्य उत्पादक- रूस सहित, ओपेक+ के रूप में जाना जाने वाला एक समूह, आपूर्ति में स्थिर वृद्धि बनाए रखने के लिए करेंगे मुलाकात
• 67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से 6 मार्च तक कर्नाटक के मंगलुरु में की जाएगी आयोजित
• भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हॉकी खिलाड़ियों के लिए अपने विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) में ओपन सिलेक्शन ट्रायल करेगा शुरू
• इस सप्ताह के बीजिंग शीतकालीन खेलों से पहले रूस पर चर्चा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति की होगी बैठक, क्योंकि यूक्रेन और अन्य देशों के एथलीटों ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और आईपीसी से रूस और बेलारूस को निलंबित करने का किया था आग्रह.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729