देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*सोमवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, वि. सं. 2078 तद्नुसार 28 फरवरी 2022*
*देश में आज-कमल दुबे*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गति शक्ति के विजन और केंद्रीय बजट 2022 के साथ इसके तालमेल पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
• उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (MoCI) पीएम गति शक्ति पर अपना पहला बजट उपरांत वेबिनार आयोजित करेगा।
• केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दिन के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे जिसमें सभी थीमों के प्रमुख वक्ता अपने परिणाम प्रस्तुत करेंगे तथा भविष्य की योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे।
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2022 के बाद तमिलनाडु में हितधारकों (उद्योग और व्यापार, बड़े कर दाताओं, चुनिंदा पेशेवरों) के साथ बातचीत करेंगी।
• केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुवाहाटी, असम में पूर्वोत्तर राज्यों के ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्रियों के एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
• आरबीआई, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 – सीरीज X सब्सक्रिप्शन के लिए 28 फरवरी से 4 मार्च तक खुली रहेगी।
• मणिपुर के छह जिलों की 38 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान
• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के राज्य मंत्री साल्ट लेक के सेंट्रल पार्क में 45वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे।
• पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन की आत्मकथा (‘Ungalil Oruvan’) का विमोचन करेंगे
• केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) प्रवेश 2022, कक्षा 1 के लिए पंजीकरण शुरू
• ओडिशा में कक्षा एक से सातवीं तक के छात्रों के लिए दो साल के लंबे अंतराल के बाद राज्य भर के स्कूलों में फिर से शुरू होंगी शारीरिक कक्षाएं
• दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें शत-प्रतिशत बैठने और खड़े होने की क्षमता के साथ चलेंगी
• दिल्ली में निजी चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा
• यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद तेल और गैस की कीमतों में उछाल के बाद यूरोपीय ऊर्जा मंत्री (ईयू) ब्रसेल्स में आपात बैठक करेंगे
• भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि
• राष्ट्रीय विज्ञान दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729