देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*शनिवार, माघ, शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि.सं. 2078 तदनुसार 5 फरवरी 2022*
*देश में आज-प्रस्तुति- कमल दुबे*
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद के पाटनचेरु में दोपहर लगभग 2:45 बजे अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय परिसर का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आईसीआरआईएसएटी की 50 वीं वर्षगांठ समारोह का भी शुभारम्भ करेंगे।
– पीएम मोदी आईसीआरआईएसएटी के एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिन्ह का अनावरण करेंगे और इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
– पीएम मोदी हैदराबाद में लगभग 5 बजे 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई 216 फीट ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ प्रतिमा राष्ट्र को करेंगे समर्पित
– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के स्टार्ट-अप उद्यमियों के साथ करेंगे बातचीत, इस दौरान वे नीतिगत ढांचे पर करेंगे चर्चा
– तमिलनाडु सरकार नीट विधेयक पर चर्चा के लिए बुलाएगी सर्वदलीय बैठक, अन्यथा विधानसभा में इस विधेयक को लेने के लिए उसे पारित किया जाएगा।
– भारतीय जनता पार्टी के सांसद 5 फरवरी और 6 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्रों में लोगों को केंद्रीय बजट 2022-23 के बारे में देंगे जानकारी
– वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरिद्वार में वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी सदस्यों को संबोधित करेंगे और फिर हल्द्वानी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे।
– गुजरात, राज्य वन विभाग नलसरोवर और थोल पक्षी अभयारण्यों में पक्षियों की दो दिवसीय गणना करेगा।
– देश के कई हिस्सों में कोविड प्रतिबंधों के बीच आयोजित होगा इंजीनियरिंग परीक्षा में स्नातक योग्यता टेस्ट (गेट)
– भारत एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में चल रहे 2022 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा।
@ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729