ग्रामीणों के चंगुल से आबकारी टीम को मुक्त कराया पुलिस ने
कोरबा 4 फरवरी। अवैध शराब पकड़ने के लिए पतरापाली गांव पहुंची आबकारी विभाग की टीम को 70 से अधिक लोगों ने घेर लिया और जमकर दबाव बनाया। स्थिति यह हो गई कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गई थी, उन्हें छोडऩा पड़ा। इसके बाद खबर मिलने पर कटघोरा से पुलिस की टीम यहां पहुंची तब ग्रामीणों के चंगुल से आबकारी टीम को मुक्त कराया गया।
जानकारी के अनुासार शुक्रवार को सुबह 10 बजे आबकारी टीम जेंजरा पंचायत के आश्रित ग्राम पतरापाली पहुंची थी। उसे बताया गया था कि यहां पर अवैध शराब बनाने के साथ बेची जा रही है। टीम के पहुंचने और कार्रवाई करने के दौरान ग्रामीणों ने अपने तेवर दिखाये और आबकारी अमले को घेर लिया। उन्होंने इस कार्रवाई पर आपत्ति की। कहा गया कि जिन पर कार्रवाई की गई है, उन्हें फ्री किया जाए। पशोपेश में पड़ी आबकारी टीम ने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। कुछ देर के बाद 112 टीम के साथ कटघोरा टीम यहां पहुंची। पुलिस की दखल से आबकारी के परेशान कर्मियों को यहां से मुक्त कराया जा सका। बताया गया कि एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत हो गई थी, जो पतरापाली से शराब पीने के बाद अपनी मंजिल की तरफ जा रहे थे।