अतिक्रमण कर शासकीय जमीन पर बनाया मकान, बेदखली का आदेश
कोरबा 31 जनवरी। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। एक ऐसे ही मामले में न्यायालय तहसीलदार पाली ने चैतमा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए मकान में बेदखली का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार तहसील पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा निवासी धर्मेंद्र शराफ पिता रामखिलावन शराफ ने घास मद की भूमि खसरा नंबर 46 ध्2 रकबा 0ण्542 हेक्टेयर भूमि में पक्का मकान बनाया गया है। धर्मेंद्र ने स्वामित्व की भूमि के अलावा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान तैयार किया है। जिसकी शिकायत पर जांच के दौरान 0.020 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया जाना पाया गया। राजस्व न्यायालय पाली में प्रकरण दर्ज कर सुनवाई की गई। तहसीलदार पाली ममता रात्रे ने 19 जनवरी को बेदखली का आदेश पारित पारित कर हल्का नम्बर 20 चैतमा के पटवारी को बेदखल कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।