दबंग नेता के करीबी और कई अधिकारियों के सिर पर लटकी तलवार, धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपयों का मुआवजा घोटाला पर कोतवाली में F. I. R.

कोरबा 21 जनवरी 2022। जिले के बड़े जमीन घोटाले में अब रसूखदारों पर शिकंजा कसता दिख रहा है। जमीन अधिग्रहण के मामले में करोड़ों रुपयों के घोटाले में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने गुरुवार 20 जनवरी 2022 को पत्र लिखकर एसपी कोरबा को इस मामले में FIR दर्ज करने को कहा था। कलेक्टर के पत्र के बाद कोरबा के कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।

यहां उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में हरदीबाजार-तरदा बाईपास सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण को देखते हुए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद और रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगने के बावजूद जिले के कुछ रसूखदारों ने औने-पौने दामों में जमीन की खरीदी कर ली और उसकी रजिस्ट्री करा ली। जिन लोगों ने जमीन औने-पौने दामों में खरीदी, उनमें दबंग नेता की बेनामी सहित कुछ बड़े नेता और नेताओं के करीबी के अलावे जिले में पदस्थ अफसरों के करीबी लोग, रिश्तेदार और अधिकारी भी शामिल हैं।

इस मामले में जमीन अधिग्रहण के नाम पर राज्य सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। मामले में जिले के दो कांग्रेस विधायकों पुरुषोत्तम कंवर और मोहितराम केरकेट्टा ने पत्र लिखकर कलेक्टर से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर के पत्र के बाद शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली कोरबा में धारा – 420,120 बी भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

कलेक्टर कोरबा द्वारा इस मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा को पत्र प्रेषित किया गया था। मामले में कलेक्टर कोरबा द्वारा कराए गए जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाए जाने पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Spread the word