कलेक्टर श्रीमती साहू ने जांचा धान में नमी का स्तरए खरीदी केन्द्रों में पहुंच लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कलेक्टर ने किया बरपालीए तुमानए चिकनीपालीए भैंसमा के धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण
कोरबा 31 दिसंबर। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोरबा जिले के सीमावर्ती बरपाली धान खरीदी केंद्र सहित तीन अन्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पिछले दो दिनों में हुई बेमौसम बारिश से धान खरीदी केन्द्रों में प्रभावित हुई व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया और समिति प्रबंधकों, खरीदी केन्द्र प्रभारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मौके पर ही वस्तु स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी ली। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर लगे स्टैकों से तिरपाल हटाकर बारिश से धान के भीगे या सूखे होने की पुष्टि भी की। कलेक्टर ने बरपाली, तुमान, चिकनीपाली और भैंसमा धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर स्वयं ही बोरो में रखे धान का नमी स्तर आर्द्रतामापी यंत्र से जांचा। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में प्रबंधकों से बारिश के कारण हुई परेशानियों की भी जानकारी ली। आकस्मिक निरीक्षण किए गए किसी भी केन्द्र में बेमौसम बारिश से भीगा धान नहीं मिला। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री एसण् केण् जोशीए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री बसंत कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में किसानों से खरीदे गए धान को सुरक्षित रखने के सभी संभव उपाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की उपलब्धता और उनकी सुरक्षा के बारे में भी पूछा। जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री जोशी ने बताया कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में बेमौसम बारिश से धान को बचाने के लिए पर्याप्त संख्या में तिरपाल आदि की व्यवस्था पहले ही कर ली गई थी। बिगड़ते मौसम को देखते हुए तत्काल समिति प्रबंधकों द्वारा खरीदे गए धान के स्टैक को तिरपालों से ढंक दिया गया था। जिससे पिछले दो दिन हुई बेमौसम बारिश में भी जिले में धान भीगने से बच गया। उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री बसंत कुमार ने बताया कि जिन.जिन खरीदी केन्द्रों में शेड की व्यवस्था है वहां धान शेड में ही रखा जा रहा है। शेष धान स्टैक लगाकर तारपोलिन से ढंककर चबुतरों पर सुरक्षित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि धान के स्टैक लगाने से पहले नीचे सूखे भूसे की बोरियों की दो परत भी लगाई गई हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि बेमौसम बारिश से जिले में भारी मात्रा में धान के भीगने की कोई रिपोर्ट किसी भी समिति से अभी तक नहीं मिली है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों से लगातार धान का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने समितियों की बफर लिमिट के अनुसार ही धान रोकने और अतिरिक्त धान का लगातार डिमांड ऑर्डर जारी करते रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जारी डिमांड ऑर्डर के आधार पर राईस मिलर्स को भी तत्काल केंद्रो से धान उठाने के लिए कहा। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि धान का उठाव नहीं होने के कारण धान की असुरक्षा या उसके खराब होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने अपने प्रवास के दौरान बरपाली के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगदी राशि लेने बैंक पहुंचे खाताधारक किसानों से बात की और राशि मिलने किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में पूछा। करतला के श्री नीलाम्बरए नोनबिर्रा की श्रीमती भुवनबाई सहित कई खाताधारकों ने कलेक्टर को बैंक से आसानी से नगदी राशि मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर ने बैंक स्टाफ के साथ खड़े होकर किसानों को नगदी राशि देने की पूरी प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने बैंक में खाताधारकों की अधिक संख्या देखकर एक और कैश काउंटर खोलने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए। श्रीमती साहू ने बैंक आने वाले सभी खाताधारकों को कोविड नियमों का पालन करनेए मास्क लगानेए हाथों को सेनेटाइज करने और परस्पर छह फिट की दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी। कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन को कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था और छह फिट दूरी बनाए रखने के लिए परिसर में पर्याप्त मार्किंग आदि भी कराने के निर्देश दिए।