अलाव ताप रहे युवक की मोटर साइकिल चोरी

कोरबा 24 दिसंबर। ठंड ठिठुर रहे युवक को अलाव के पास पहुंचकर अपना हाथ व पैर सेंकना उस समय महंगा पड़ गया जब अज्ञात चोरों ने उसकी मोटर साइकिल पार कर दी। मोटर साइकिल की डिक्की में युवक ने मोबाइल, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड के साथ जरूरी कागजात भी रखे थे। इन सामानों को भी पार कर दिया गया है। युवक द्वारा इसकी रिपोर्ट दर्री थाना में करा दी है। दर्री पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के भुजंगकछार सलाईगोट निवासी प्रताप सिंह उर्रे गत दिनों वनरक्षक की परीक्षा दिलाने के बाद शाम को गोपालपुर से रुमगरा के रास्ते अपना गांव लौट रहा था। तभी अधिक ठंड की वजह से वह ठिठुरने लगा। ठिठुरन की वजह से युवक का हाथ-पैर काम नहीं कर रहा था तभी पास में अलाव जलता देखकर वह अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-12एजेड-6028 को खड़ी कर आग तापने अलाव के पास चला गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने अंधेरे का फ ायदा उठाते हुए युवक के मोटर साइकिल को पार कर दी। युवक जब लौटा तो मोटर साइकिल मौके से नदारद मिला। उन्होंने काफी देर तक आसपास खोजबीन की लेकिन मोटर साइकिल का कहीं भी पता नहीं चला। जिस पर युवक ने दर्री थाना पहुंचकर मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। दर्री पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है। इस बीच युवक ने घोषणा किया है कि जो भी व्यक्ति उक्त मोटर साइकिल के संबंध में जानकारी देगा उसे 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। युवक ने इसके लिए अपना मोबाइल नंबर 7024578536, 6263359108 जारी किया है।

Spread the word