हाथियों के दल ने फिर तोड़ दिए ग्रामीणों के घर
कोरबा 20 अगस्त। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद हाथियों का उत्पात कटघोरा वनमंडल के पसान परिक्षेत्र में नहीं थम रहा है। बीती रात दो समूहों में बंटे हाथियों के दल ने रेंज के बरदा पखना व खजरीपारा में उत्पात मचाते हुए फिर ग्रामीणों के घर तोड़ दिए। इससे पहले हाथियों शनिवार की रात उत्पात मचाया था। इस दौरान बरदा पखना में मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया था। हाथियों के उत्पात से क्षेत्रवासी काफी परेशान है और दहशत में अपना जीवन बीता रहे है। हाथियों द्वारा बरदा पखना व खजरीपारा में मकान तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह फिर गांव पहुंचा और रात में किये गए नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही प्रकरण तैयार कियाए जिसे वनमंडलाधिकारी को भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार एक झुंड 30 हाथी हैए जो कि बरदा पखना के पास जमे है। जबकि दूसरे समूह में हाथियों की संख्या 13 बतायी जा रही है। खजरी पारा में मौजूद इन हाथियों ने उत्पात मचाते हुए नुकसान पहुंचाया है।