लूट की झूठी कहानी बताकर 98 हजार गबन करने की थी योजना, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 15 दिसंबर। निर्माण सामाग्री की आपूर्ति के एवज में मिले 98 हजार का गबन कर लूट की झूठी कहानी सुनाने वाले आटो चालक व उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरमपुर के पास आटो रोक कर रूपये लूट लेने के झूठे मामले में आटो चालक के दो साथी भी शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार शहर के तुलसी मार्ग में संचालित मां अंबे ट्रेडर्स के संचालक महेश कुमार अग्रवाल ने मालवाहक आटो क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 4910 के चालक विद्याचरण बंजारे 25 वर्ष निवासी वैष्णव मंदिर सीतामढ़ी से एंगलए शीट व अन्य निर्माण सामाग्री भर कर गेवरा भेजा था। वहां सामाग्री देने के बाद उससे बिल की राशि भी ग्राहक से लेकर आना थाए पर उसकी नीयत बदल गई और रुपये गबन करने की योजना बना कर उसने सीधे व्यापारी को लूट की झूठी कहानी सुनाने की जगह अपने ही एक साथी मालवाहक आटो चालक रंगीला के माध्यम से फोन पर बताया। आटो चालक ने बताया कि उसे ग्राहक ने 98 हजार रूपये दिए थेए पर वापस लौटते वक्त बरमपुर के पास बाइक में पहुंचे दो लूटेरों ने आटो रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए रूपये लूट कर फरार हो गए। आटो चालक को साथ लेकर इसकी शिकायत सर्वमंगला पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने पूछताछ की तो चालक बार. बार बयान बदलने लगा। जो हुलिया उसने बताया थाए उसके अनुसार हरीश खूंटे 25 वर्ष निवासी रामसागर पारा व प्रखर सासेन 22 वर्ष निवासी वैष्णव मंदिर सीतामढ़ी निवासी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो चालक की रची हुई साजिश का पर्दाफाश हो गया। आरोपितों ने बताया कि चालक ने उन्हें रूपये दिए थे, और कहा था कि लूट की झूठी कहानी व्यापारी को सुना कर बाद में रूपये आपस में बांट लेंगे। पुलिस ने आटो चालक विद्याचरण के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उसके दोनों साथियों को भी पुलिस ने सह आरोपी बनाया है।