संकुल स्तरीय एक दिवसीय पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग तथा बिगिनर्स कोर्स का कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 13 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा संकुल स्तरीय एक दिवसीय पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग तथा बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। इसमें आठ सकुंल क्षेत्र के विद्यालयों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल में आयोजित पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग में 13 विद्यालयों से 34 स्काउट्स, गाइड्स सम्मिलित हुए। इसी तरह 17 शिक्षकों ने बिगिनर्स कोर्स में भागीदारी की। एएलटी स्काउट मास्टर सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं एचडब्ल्यूबी स्काउट मास्टर मृगेश पटेल ने स्काउट्स, गाइड्स को पेट्रोल लीडर यानी टोली नायक की भूमिका और उनके कार्य का प्रशिक्षण दिया। टोलियों का गठन, उनका रोचक नामकरण, सहायक टोली नायक एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन तथा टोली के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए प्रयोग भी कराया गया। जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने शिक्षकों को ऑनलाइन यूथ मेम्बरशिप सिस्टम की विस्तार से जानकारी दी। एएलटी गाइड केप्टिन रेखारानी लाल, डीओसी उत्तरा मानिकपुरी, एडवांस स्काउट मास्टर द्वय मनमोहन राठिया, गणेशराम पटेल, बेसिक फ्लॉक लीडर फिरोजा खान ने शिक्षकों को स्काउट आंदोलन से परिचय कराते हुए बिगिनर्स कोर्स के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इसके पूर्व पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग तथा बिगिनर्स कोर्स के औपचारिक उद्घाटन में रोशनी पब्लिक स्कूल के निदेशक योगेश्वर कुमार गबेल, प्राचार्य उमा राठिया ने कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी और छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान सीएसी लतिफ अंसारी, एडवांस स्काउट मास्टर राजकुमार कुर्रे, संजय राठिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पेट्रोल लीडर ट्रेनिंग तथा बिगिनर्स कोर्स का संयोजन सहायक ब्लॉक सचिव मनमाहेन सिंह राठिया ने किया।

Spread the word