बेकाबू होकर सड़क से उतरी बस, 40 यात्री घायल

कोरबा 7 दिसंबर। पाली के चैतुरगढ़ मार्ग पर सोमवार सुबह हुए हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए। बस का संचालक एक ही नंबर पर दो अलग-अलग बस चला रहा था। जिसका खुलासा इस दुर्घटना में घायल यात्रियों ने ही किया। हादसे के बाद नंबर प्लेट के ऊपर स्टीकर चिपकाया गया जिसमें दूसरा नंबर लिखा हुआ था। इसके पीछे की वजह तो संचालक ही बता सकता है लेकिन कहीं न कहीं यह एक बड़ी धोखाधड़ी है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे पाली थाना क्षेत्रांतर्गत चैतुरगढ़ मार्ग पर कोहनी मोड़ के पास श्रीमान सर्विस की बस क्रमांक सीजी.10 एएस 0952 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार स्कूली छात्राओं सहित 40 यात्रियों को चोटें आईं हैं जिनमें से तीन को अधिक चोट लगी है। घायलों को पहले लाफा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से इन्हें संजीवनी 108 एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेजा गया। इस पूरे घटनाक्रम में चौंकाने वाली बात यह रही कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है उसके आगे और पीछे नंबर प्लेट के ऊपर पीले रंग के चिपके रेडियम में अलग नंबर सीजी.10 जी.1660 लिखा हुआ था और स्टीकर को निकालने पर खुरचा हुआ अलग नंबर सीजी.10 एएस.0952 नजर आया।

बस स्टैंड में खड़ी बसः-इसी खुरचे हुए नंबर की एक और बस घटना के समय ही पाली के बस स्टैंड में खड़ी थी। घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों के बताए अनुसार दुर्घटना के तत्काल बाद चालक द्वारा आनन-फानन में खुरचे हुए नंबर प्लेट के ऊपर अलग नंबर का स्टीकर चिपकाया गया। उक्त श्रीमान सर्विस की बस का नंबर परिवहन विभाग के एप में सर्च करने पर दोनों नबर कैलाश चंद्र जायसवाल के नाम पर पंजीकृत होना पाया गया है। बहरहाल सड़क दुर्घटना के मामले में पाली पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Spread the word