छत्तीसगढ़ प्रेरणा हमारी सोच सफलता में खुद की प्रशंसा और असफलता निष्फलता में दूसरों को या भगवान पर दोष: जैन मुनि श्री पंथक Gendlal Shukla July 24, 2020 बिलासपुर 24 जुलाई। हम सभी किसी भी कार्य में सफलता का श्रेय अपनी काबिलियत को देते हैं और निष्फलता का दोष अपने साथीदार, परिवार और भगवान को दोषी बना देते हैं । उक्त बातें टिकरापारा स्थित गुजराती जैन भवन में चातुर्मास ऑनलाइन प्रवचन में परम पूज्य गुरुदेव पंथक मुनि श्री ने अपने व्याख्यान में कहीं ।उन्होंने आगे कहा बस यह एक सब की मानसिकता होती है आर्थर एस नाम का एक नवयुवक अमरीकन अश्वेत था जो कि 1982 में टेनिस वर्ल्ड चैंपियन था । जिनको 1984 में हार्ट सर्जरी करते समय तब उन्हें जो ब्लड दिया गया वह संक्रमित था । जिसके कारण उन्हें एड्स नामक जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो गया। जब वह बात पूरे विश्व में फैल गई तो उनके प्रशंसकों द्वारा पत्र के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करते हुए सहानुभूति दिखाई कि ऐसी जानलेवा बीमारी के लिए भगवान ने केवल आपको ही क्यों चुना । आर्थर एस ने जवाब में कहते हैं कि 5 करोड़ लोगों ने टेनिस खेलना शुरू किया, उसमें से 50 लाख लोग कोचिंग द्वारा खेलना चालू किया । और 5 लाख लोगों ने प्रोफेशनल खेला, 50 हजार ग्रेड में आ गए । जिससे 5 हजार ने ग्रैंड स्लैम का पद हासिल किया और 50 लोग विम्बल्डन में खेले और चार लोग सेमीफाइनल में पहुंचे । दो खिलाड़ी ही फाइनल में खेले। और अंतिम वर्ल्ड कप टेनिस चैंपियन का कप जब मेरे हाथ में तो उस समय भगवान को मैंने नहीं पूछा कि मुझे ही क्यों…। फिर आज जानलेवा बीमारी मुझे लगी तो मैं भगवान से क्यों पूछूं कि मेरे को ही क्यों यदि ऐसी गलत प्रकार की मानसिकता को बदल लेंगे तो जीवन सुखी बनेगा और मानसिक रुप में मजबूत बनेंगे । ऐसी विपदा आने पर उसका सामना करने के लिए तैयार रहेंगे । Spread the word Post Navigation Previous कोरबा में छापामारी…. फिर क्या हुआ ?Next झमाझम बारिश के चलते खोला गया हसदेव बराज का गेट, नदी में छोड़ा जा रहा है इतना पानी Related Articles आयोजन छत्तीसगढ़ प्रेरणा बिलासपुर संस्कृति साहित्य नववर्ष पर संकेत साहित्य समिति का सरस आयोजन Gendlal Shukla January 8, 2025 आयोजन कोरबा खेल खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा किकबॉक्सिंग प्रतियोगिताः नरेंद्र ने किया खिलाडियों का सम्मान Gendlal Shukla January 8, 2025 कानून कोरबा छत्तीसगढ़ हादसा प्रेम प्रसंगः 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों व दोस्तों से पूछताछ Gendlal Shukla January 8, 2025