छत्तीसगढ़ लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, आई जी डांगी ने दिखाई सख्ती Gendlal Shukla July 23, 2020 अम्बिकापुर 23 जुलाई। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षक को लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी आदेशित किया है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों को आरक्षी केंद्रों से जमानत नहीं दी जाए । आई जी श्री डांगी ने समस्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा रेंज को आदेशित किइस है कि वे समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना , चौकी प्रभारियों को निर्देशित करें कि पुलिस थाना/कार्यालय में आने वाला हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहना हो। यदि कोई भी व्यक्ति मास्क न पहना हो तो उसको परिसर में न घुसने दें। साथ ही जुर्माना की कारवाई भी सुनिश्चित करें। थाना मे चार से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं आएं। यदि आदेशों की अवहेलना करें तो कानूनी कारवाई करना सुनिश्चित करें। यह भी देखा गया है कि बिना कारण के लोग हुजूम के हुजूम थाना/कार्यालय मे आते हैं, जो किसी भी प्रकार के फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करके महामारी को बढ़ाने का काम जानबूझकर करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कारवाई किया जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि स्टाफ के लोग स्वयं भी निर्देशों का पालन करें। Spread the word Post Navigation Previous *बिलासपुर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा* *बिना मतलब घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्तNext बांस कटाई की जांच करेगा तीन सदस्यीय भाजपा विधायक दल Related Articles Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर पत्रकार मुकेश को कोरबा प्रेस क्लब की श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च Gendlal Shukla January 5, 2025 आयोजन कानून कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा संगठन समीक्षा सुरक्षा जिला पुलिस द्वारा नए कानूनों के बारे में की गयी कार्यशाला आयोजित Gendlal Shukla January 4, 2025 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा राजकाज संगठन सुरक्षा सीआईएसएफ ने बल को भविष्य के लिए तैयार करने मानव संसाधन का अनावरण किया Gendlal Shukla January 4, 2025