सीजी व्यापम द्वारा आयोजित पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को

कोरबा जिले में छह केन्द्रों में होगी पी.ए.टी. और पी. व्ही. पी. टी. प्रवेश परीक्षा, एक हजार 123 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कोरबा 24 सितंबर। कृषि और वेटनरी पॉलिटेक्निक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीएटी तथा पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए कोरबा शहर में कुल छह परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल एक हजार 123 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

पीएटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केन्द्र सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा, अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज दर्री तथा कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 521 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार पीव्हीपीटी की प्रवेश परीक्षा के लिए कोरबा शहर में तीन परीक्षा केन्द्र शासकीय पी. जी. कॉलेज रजगामार रोड कोरबा, आईटी कॉलेज झगरहा, मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज घण्टाघर चौक बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में 602 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में भी अधीक्षक कक्ष क्रमांक 09 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07759-224611 है। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्युटी भी लगा दी गई है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सहायक परियोजना अधिकारी श्री एच. आर. मिरेन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा संचालन के लिए केन्द्रों में ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं जिसमें उप संचालक सांख्यिकी श्री एम. एस. कंवर, जिला उद्योग एवं व्यापार महाप्रबंधक श्री ए. तिर्की, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एम. आर. डहरिया तथा व्याख्याता श्री रामनाथ बघेल सहित श्री बी. डी. वैष्णव एवं श्री टी. डी. टोंडे शामिल हैं।

परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल में तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। इस दल में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. तेजराम राठिया, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोरकोमा श्रीमती माधुरी त्रिपाठी एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला श्री रेशम दुबे शामिल हैं। उड़नदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये छह परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।

Spread the word