प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की जननी- डॉ. नागेंद्र शर्मा

कोरबा 18 सितम्बर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान जिला कोरबा के द्वारा पतंजलि चिकित्सालय दुकान क्रमांक10 महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में निशुल्क रक्त शर्करा जांच, स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान कोरबा के प्रदेश असंगठित मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जिलाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कश्यप, महामंत्री द्वय राजेश राठौर तथा संजय कुर्मवंशी, उपाध्यक्ष द्वय डॉ. संजय वैष्णव तथा सुनील पटेल ने भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तैल्य चित्र पर तिलक कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

शिविर में शिविरार्थियों की निशुल्क रक्त शर्करा जांचए चिकित्सकीय परामर्श तथा निशुल्क औषधियां प्रदान करने साथ साथ सभी को स्वच्छता अभियान तहत स्वच्छता के विषय में जागरूक करते हुये जिलाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की जननी है। तो हम सभी को सुस्वास्थ्य की प्राप्ति के लिये न केवल स्वयं को वरन अपने आसपास के परिसर को भी स्वच्छ रखना चाहिये। क्योंकि जहां पर स्वच्छता होगी वहीं पर अच्छा स्वास्थ्य होगा। जिससे ही स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण संभव हो सकेगा यही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान भी है। शिविर में अंचल वासियों ने स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान तथा उपचार प्राप्त कर आयोजकों को धन्यवाद एवं साधुवाद देते हुये संकल्प लिया की वो न केवल स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे बल्कि औरों को भी जागरूक करेंगे। साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना भी की।
शिविर के समापन के पूर्व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लम्बी आयु ए स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए सभी ने महामृत्युन्जय मन्त्र का जाप 11 बार जिलाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के निर्देशन में किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश असंगठित मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, कोरबा लोकसभा अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा, जिला महामंत्री द्वय डॉ. राजेश राठौर तथा संजय कुर्मवंशी, उपाध्यक्ष द्वय डॉ. संजय वैष्णव तथा सुनील पटेल के अलावा बजरंग खड़िया, बुद्हेंद्र राजवाड़े, संतोष पटेल, अनिल यादव, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात एवं नेत्रनंदन साहू ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word