वन भूमि पर अतिक्रमण करने काट डाले155 पेड़, पिता-पुत्र जेल गए
कोरबा 16 सितंबर। वन परिक्षेत्र करतला के ग्राम पंचायत लबेद में पिता-पुत्र ने वन भूमि पर अतिक्रमण करने 155 पेड़ काट डाले। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां सिर्फ ठूंठ मिले। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
ग्राम लबेद निवासी उदयराम पिता रामलाल व शंभूनाथ पिता उदयराम ने कक्ष क्रमांक पी 1177 में अवैध अतिक्रमण कर लिया था। इसकी सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जीवनलाल भारती ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद परिक्षेत्र सहायक बरपाली बी के शुक्ला, वनरक्षक चंद्रशेखर सिंह कंवर, हरिनारायण बंजारे, विजेंद्र नेटी, वैद्यराज और गीता गोंड ने मौके की जांच की तो वन भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कटाई का मामला सामने आया। मामले में लोक संपत्ति अधिनियम के साथ ही वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।