कोरबा चांपा मार्ग हुआ जर्जर, बडे बडे गड्ढे, कई राहगीर हुए दुर्घटना का शिकार
कोरबा 16 सितंबर। कोरबा चांपा मार्ग इस समय जर्जर की हालत में पहुंच गया है। निर्माण इतना घटिया किया गया था कि थोड़ी सी बारिश को सहन नहीं कर सका। जगह जगह बडे बडे गड्ढे हो गए है।
कोरबा चांपा मार्ग बीओटी हटने के बाद से लगातार खराब हो रहा है जिसका कई बार रिपेयरिंग किया गया था फिर भी नहीं टिक पाई। जब से एन एच को हेंड ओवर किया गया है तब से और जर्जर हालत में पहुंच गई है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों छोटे बडे गाडिय़ों का आना जाना होता है जिसमें बसों के अलावा बडी संख्या में कोयला परिवहन मे टेलर आदि है। वहीं इन गड्ढों में गिर कर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। वहीं कई जगहों पर सडक मे कीचड़ ही कीचड़ है। कोरबा से आगे भिलाई उरगा पताडी गुरु गद्दी धाम पहन्दा कोथारी सोहागपुर मोड फरसवानी आदि स्थान पर सडक जर्जर हालत में है। एन एच वाले इन गड्ढों में मिट्टी डाला गया था जो बरसात में धुल गया। सडक इतनी जर्जर है कि कोरबा से चांपा जाने वालों की कई बार रेल गाडियां छुट जाती है।