चलित थाना लगाकर दी कानून की जानकारी

कोरबा 12 सितम्बर l थाना बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत अरदा में थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह,आरक्षक 700 रोहित राठौर, आर, पुष्पेंद्र पटेल, आर.85 मीना कैवर्त द्वारा चलीत थाना लगाया गया।

चलित थाना में गांव के सरपंच श्रवण कुमार, गांव के उपस्थित पंच एवम ग्रामीणों को साइबर अपराध संबंधित ठगी, छोटी मोटी कानून के संबंध में जानकारी, पाक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी, किरायदारो के संबंध सही जानकारी रखना एवं थाने मे सूचना देने तथा नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन न चलाने के संबंध में तथा क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी, लोन के नाम पर ठगी, जेवर सफाई करने के नाम पर ठगी, अपने आसपास होने वाले घटित होने वाले अपराधों के संबंध में सूचना देने एवं छत्तीसगढ़ से बाहर रोजी मजदूरी करने जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी देने, वाहन चलाते समय काग़ज़ात रखने, हेल्मेट लगाने सम्बन्धी, क्षेत्र में शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़, डीज़ल चोरी की सूचना थाना में देने हेतु समझाइश दिया गया l

Spread the word