भामसं ने महंगाई के खिलाफ चलाया जन जागरण

कोरबा 8 सितंबर। भारतीय मजदूर संघ के द्वारा महंगाई के खिलाफ क्षेत्रों में बैनर और पोस्टर लगाकर जन जागरण अभियान शुरू किया गया है। कोयला क्षेत्र में कोयला कामगार इकाईयों में प्रदर्शन कर रहे हैं। अब भामसं कार्यकर्ता 15 सितंबर को आईटीआई चौक पर आमसभा करेंगे।

महंगाई के खिलाफ आमसभा करने के लिए भामसं कार्यकर्ताओं की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया था कि 9 सितंबर को आमसभा करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। लेकिन तीजा का त्योहार होने के कारण अवकाश घोषित किया गया है। जिसको देखते हुए यह आंदोलन अब 15 सितंबर को होगा। क्षेत्रों में बैनर व पोस्टर लगाए जा रहे हैं। गेवरा और दीपका क्षेत्र में लक्ष्मण चंद्रा, अरुण सिंह, अश्वनी मिश्रा, सतीश राठौर, प्रीतम राठौर के नेतृत्व में कोयला कामगारों ने प्रदर्शन किया। कुसमुंडा क्षेत्र में टिकेश्वर राठौर, जसवंत साहू, के.पी.पाटले, अमि मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जबकि मानिकपुर में वेद शर्मा, शैलेंद्र सिंह, केंद्रीय कर्मशाला में दादूलाल राठौर, राजेंद्र यादव, बाबूलाल चंद्रा, आनंद राम देवांगन, बगदेवा में अशोक सूर्यवंशी, जीएम शाखा में संजय दयाला के द्वारा प्रदर्शन इकाईयों में किया जा रहा है। भामसं के जिलाध्यक्ष शरद नायर, जिला महामंत्री नवरतन बरेठ, उद्योग प्रदेश प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष बिजली महासंघ के चंद्रशेखर दुबे के द्वारा जन जागरण अभियान चलाते हुए बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

Spread the word