7 सितंबर को हिंदू क्रांति सेना के कलेक्टर घेराव को पूर्ण समर्थन – बद्री अग्रवाल

नमो विचार मंच युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बद्री अग्रवाल ने हिन्दू क्रांति सेना द्वारा 7 अगस्त को किए जा रहे है कलेक्टोरेट घेराव को पूर्ण समर्थन दिया है, नमो विचार मंच जिलाध्यक्ष श्री अजय दास वैष्णव के सहमति के बाद युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने पूर्ण समर्थन की बात कही है, इस वर्ष गणेश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन को लेकर हिंदू क्रांति सेना ने विरोध जताया है, हम उसका पूर्ण समर्थन करते है।

श्री बद्री अग्रवाल ने कहा कि इस गाइडलाइन के अनुसार पूजा पाठ नहीं किया जा सकता है, लगातार हिंदू समाज पर ही गाइडलाइन थोपना गलत है इस गाइडलाइन में अनेक खामियां हैं जिसे दूर करने की जरूरत है, हिन्दू धर्म मे किसी भी मंगल कार्य के पहले विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा होती है, भगवान श्री गणेश की मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट से 8 फीट की जाए मंडप और पंडाल में 20 व्यक्तियों के आने की शर्त को हटा कर संख्यात्मक प्रतिबंध ना लगाया जाए क्योंकि गणेश उत्सव समिति गली बस्ती, मोहल्लों में मनाई जाती है जहां आम जनता दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचती है सीसीटीवी लगाने के लिए जो निर्देश दिए गए हैं उसका पालन गणेश उत्सव समिति नहीं कर सकती क्योंकि उनके पास इतना खर्च करने के लिए पैसे नहीं होते हैं साथ ही गणेश उत्सव समिति किसी तरह की किसी भी भक्तों के बीमार होने या ना होने की गारंटी नहीं ले सकता क्योंकि उसे मालूम ही नहीं होता है कि कौन पीड़ित है और कौन नहीं है ये सभी शर्ते हिंदू समाज को स्वीकार नही है। नमो विचार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बद्री अग्रवाल ने सभी से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया है।

Spread the word