इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत बच्चो को पिलाया क्विस्टा किड्ज न्यूट्रिशन दुध


कोरबा 5 सितंबर। पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में बच्चे रहे स्वस्थ योजना अंतर्गत पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत बच्चो पोषक तत्वों से भरपूर क्विस्टा किड्ज न्यूट्रिशन पावडर मिश्रित दुध निशुल्क पिलाया गया।

वर्ष 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समग्र पोषण योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पर्याप्त पोषण प्रदान करना है। मोदी पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकृतियों को दूर करने वाला व उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर हिमालया वेलनेस क्विस्टा किड्ज न्यूट्रीशन पावडर मिश्रित दूध निशुल्क पिलाया गया। बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण करने के साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की आयु अनुसार उपयोगी आहार विहार तथा उनके लिए कंप्लीट बैलेंस न्यूट्रीशन डाइट के विषय में विस्तार से बताते हुए डा.नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा की पोषण एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है, जो संतुलित एवं पोषणयुक्त आहार से प्राप्त होती है। जीवन में सक्रियता प्रदान करती है। इसलिए हमें संतुलित एवं पोषणयुक्त पौष्टिक आहार को भोजन में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए, क्योंकि यही जीवन में खुशियों का आधार है। शिविर में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना अभियान के कोरबा लोकसभा अध्यक्ष डा देवेंद्र कश्यप, जिला अध्यक्ष डा नागेंद्र नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील पटेल, महामंत्री डा राजेश राठौर, हिमालया वेलनेस जेनिथ के रीजनल मैनेजर आनंद पांडेय, पीएसओ कमल धारिया, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात, रोशन कुंजल, रघु कंवर, नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर व शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word