प्री. बीएड और प्री. डीएलएड की प्रवेश परीक्षा कल, प्रवेश पत्र के साथ ले जाना होगा परिचय पत्र
- जिले के 19 परीक्षा केन्द्रों में चार हजार 951 परीक्षार्थी होंगे शामिल
- परीक्षा के दिन मार्गदर्शन केन्द्र पीजी कॉलेज का दूरभाष नंबर 07759-221458 रहेगा सक्रिय
कोरबा 28 अगस्त 2021. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्री. बीएड और प्री. डीएलएड की प्रवेश परीक्षा कल 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 02 पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली में प्री.बीएड की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इसी तरह द्वितीय पाली में प्री डीएलएड की प्रवेश परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 04.15 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड या विद्यालय-महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र की मूल प्रति साथ में रखना होगा। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं हुआ होगा उन्हें परीक्षा कक्ष में दो पासपोर्ट साइज के नवीनतम रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में किसी भी प्रकार के पर्स, पाउच, स्कार्फ, मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक घड़ी लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र तथा केवल काले या नीले बॉल पेन अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी।
प्री बीएड और प्री डीएलएड की प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोरबा शहर में कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल चार हजार 951 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें प्री. बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें तीन हजार 700 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार प्री डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए कोरबा शहर में छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में एक हजार 251 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में भी अधीक्षक कक्ष क्रमांक 09 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07759-224611 है। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्युटी भी लगा दी गई है।