बिजली कटौती बंद नहीं होने के विरोध में भाजपा ने धरना देकर किया प्रदर्शन
कोरबा 21 अगस्त। बिजली के मूल्य में वृद्धि व अघोषित कटौती बंद नहीं होने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने धरना देकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने घंटाघर से सुभाष चौक तक लालटेन और मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला। तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ ही लालटेन भी भेंट करते हुए मुख्यमंत्री व बिजली विभाग के आला अधिकारियों को भेजने आग्रह किया गया।
घंटाघर के पास जिला भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में आयोजित धरना में वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह, पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, गोपाल मोदी, वैशाली रत्नपारखी, ज्योतिनंद दुबे, हितानंद अग्रवाल समेत अन्य वक्ताओं ने उपस्थितजनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी कर अतिरिक्त बोझ लाद दिया। केवल कोरबा जिले की बात जाए, तो सर्वाधिक बिजली उत्पन्ना होने के बाद भी यहां बिजली कटौती लगातार हो रही है। थोड़ी सी हवा व बारिश होने पर पूरे शहर की बिजली बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ करने की घोषणा के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार पहले अपने वायदे से पलट गई। उसने केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मात्र 200 यूनिट्स पर बिजली बिल आधा किया और अब उस नाममात्र की छूट को भी इस मूल्य वृद्धि के साथ वापस ले लिया। भाजपा शासन काल में सरप्लस बिजली वाला प्रदेश छत्तीसगढ़ आज अघोषित बिजली कटौती के कारण अंधेरे में रहने को विवश हैं। खेती किसानों व उद्योग धंधे के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। वहीं अनाप. शनाप बिल से जनता परेशान है। वक्ताओं ने कहा कि माफियाओं के कारण रेत, सीमेंट आदि की कीमत आसमान छू रही है। इस मौके पर भाजपा के सभी मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्षए महामंत्री व समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।