फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
कोरबा 19 अगस्त। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। एक जनवरी 2022 के पूर्व मतदाता सूची अद्यतन करने के संबंध में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आज दोपहर 12 बजे से विधान सभावार प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विधान सभावार सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में होने वाले समस्याओं के निराकरण के बारे में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नौ अगस्त से 31 अक्टूबर 2021 तक घर-घर सर्वे एवं नाम जोड़ने-काटने, संशोधन आदि के लिए आवेदन प्राप्त एवं जमा किया जाएगा। मतदाता सूची के अंतिम भाग का प्रारंभिक प्रकाशन एक नवम्बर 2021 को किया जाएगा। एक नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 20 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जाएगा।