हरेली त्योहार पर दो ग्रामीणों के बीच मारपीट

कोरबा 10 अगस्त। हरेली त्यौहार पर दारू-मुर्गा खाने के बाद दो ग्रामीणों के बीच आपस में मारपीट हुई। बाद में दोनों पक्षों ने थाना में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के नामजद लोगों पर काउंटर केस दर्ज कर लिया है। उरगा थाना अंतर्गत जमनीपाली निवासी सुनील पटेल और गणेश पटेल रविवार की सुबह घर से हरेली त्यौहार मनाने निकले थे।

दोपहर में दोनों ने दारू-मुर्गा की पार्टी की। इसके बाद नशा चढ़ने पर वे दोनों आपस में ही भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट की। फिर उरगा थाना में घटना की रिपोर्ट लिखाई गई। सुनील पटेल के मुताबिक खाने-पीने के बाद बारिश होने के चलते उसने गणेश से छतरी मांगी और घर तक छोड़ने को बोला। इस बात पर गाली-गलौज करते हुए गणेश ने मारपीट की। गणेश का पिता शांति लाल भी वहां पहुंचा। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे पीटा। दूसरी ओर गणेश पटेल के पिता शांतिलाल ने रिपोर्ट लिखाई। जिसके मुताबिक गणेश अपने दोस्त के साथ दोपहर में नहाने के लिए निकला था। तब तालाब जाने वाले रास्ते पर सुनील ने छतरी मांगी। नहीं देने पर उसने मारपीट की। परिवार के लोगों ने बीच-बचाव किया। थोड़ी देर बाद सुनील ने अपने पिता व मां के साथ गणेश के घर के सामने आकर गाली-गलौज व धमकी देते हुए मारपीट की।

Spread the word