निगम की एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित किताबें ऑनलाइन मंगाने पर छात्रों को मिलेगी छूट
कोरबा 9 अगस्त। शैक्षणिक सत्र 2021-22 शुरू हो चुका है। कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों को सशुल्क किताबें उपलब्ध कराने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने की है। निगम द्वारा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम आधारित दोनों कक्षाओं की किताबें ऑनलाइन विक्रय संबंधी जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर के आयुक्त व सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं, ताकि छात्रों को एनसीईआरटी की किताबें आसानी से मिल सकें।ये पुस्तकें छात्रों के साथ उनके अभिभावक, विद्यालय प्रमुख या अधिकृत दुकानदार ऑनलाइन मंगा सकते हैं।
ऑनलाइन क्रय करने पर 15 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगे। पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा ऑनलाइन विक्रय की भी व्यवस्था की गई है। राज्य शासन 10वीं कक्षा तक छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराता है, जबकि 11वीं और 12वीं के छात्रों को किताबें खरीदनी पड़ती हैं।इसके छात्र अपनी पसंद की दुकानों का दौड़ लगाते हैं। इसके बाद भी अधिकांश को एनसीईआरटी की किताबें नहीं मिल पाती है। इसके लिए एनसीईआरटी आधारित 11वीं की 24 और 12वीं की 13 विषयों की पाठ्य पुस्तकों का मुद्रण छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम ने करा लिए हैं। शिक्षण सत्र भी शुरू है।11वीं व 12वीं की किताबों के लिए पाठ्य पुस्तक निगम के वेबसाइट ज्ठब्ण्ब्ळण्छप्ब्ण्प्छ में ऑनलाइन क्रय किया जा सकता है।पाठ्य पुस्तकों की ऑनलाइन ऑर्डर करने पर भारतीय डाक पोस्ट, कुॅरियर के माध्यम से किताबें संबंधित पते पर भेजी जाएंगी। संबंधित छात्र तक चाही गई किताबें 7 से 10 दिन में प्राप्त हो जाएगी। निगम द्वारा डाक व्यय का वहन भी छूट दी जा रही राशि के अंतर्गत किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।