श्री राजपूत करणी सेना ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया सेवा दिवस,प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार ने भी किया रक्तदान

➡️ श्री राजपूत करणी सेना ने सेवा दिवस के अवसर पर 103 यूनिट रक्त दान किया।

➡️ वृद्धाश्रम में बुजुर्गों में फल एवं राशन सामग्री का किया वितरण।

मुंगेली। 8 अगस्त 2021 श्री राजपूत करणी सेना छत्तीसगढ़ इकाई ने आज शीर्ष संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए मानव कल्याण की मिसाल पेश की।
आज मुंगेली जिले में प्रदेश भर से जुटे करणी सेनिको ने रक्तदान का रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 103 यूनिट रक्त का दान किया। रक्तदान शिविर में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार ने भी हिस्सा लेते हुए रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।

रक्तदान के बाद करणी सैनिको ने वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनो को फल व भोजन सामग्री का वितरण करते हुए सेवा दिवस को सफल बनाया।


कार्यक्रम के अंत में ग्राम बांकी में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर प्रदेशभर से जुटे पदाधिकारियों ने एक स्वर में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का संकल्प लिया, प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार ने आज मुंगेली बिलासपुर जिले की कार्यकारणी की घोषणा भी की। अपने उद्बोधन में उन्होने समाज के साथ-साथ समस्त छत्तीसगढ़ वासियो को साथ लेकर चलने और छत्तीसगढ़ के गौरव को बढ़ाने वाले कार्यो को करने का आह्वाहन किया।

Spread the word