केंद्रीय विद्यालय कुसमुण्डा में टॉप आने पर प्रदेश सतनामी समाज ने दी सूरज को शुभकामनाएं
कोरबा 4 जुलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा से कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय में 96.2ः अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर छात्र सूरज कुमार खुंटे ने अपने विद्यालयए माता- पिताए गांव -परिवार तथा अपने समाज का नाम रोशन किया है। पिता रविशंकर खूटे एसईसीएल बगदेवा में कर्मचारी हैं तथा माता श्रीमती सीता देवी साधारण गृहणी हैं। छात्र के पिता रवि शंकर खुंटे ने बताया कि सूरज बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है तथा उसका सपना डॉक्टर बनने का है । छात्र की अप्रतिम सफलता से प्रसन्न होकर प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटेए प्रदेश संयुक्त सचिव सत्यनारायण शिव धारी, कोरबा जिला अध्यक्ष खोलबहरा रत्नायका, जिला उपाध्यक्ष गेसराम मिरी, लक्ष्मण खुंटे, संयुक्त सचिव फलेंद्र खुंटे, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कुर्रे ने बधाई दी है। प्रदेश सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने आगामी प्रदेश अधिवेशन में छात्र सूरज को सम्मानित करने की घोषणा की है।