नाले में डूबी मासूम की मिली लाश
कोरबा 31 जुलाई। पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नानपुलाली के कछारपारा निवासी दो वर्षीय मासूम चार दिन पूर्व नाले में बहकर डूब गई थी। जिसकी लाश घटना स्थल से चार किमी दूर आज सुबह शीश घाट झाड़ी में फंसे हालत में मिल गई।
जानकारी के अनुसार कछारपारा नानपुलाली निवासी विनोद पटेल उम्र 32 की पत्नी अपनी दो वर्षीय पुत्री तानिया पटेल को लेकर खारून नदी से निकलकर बहने वाले गुंजन नाले में नहाने गई थी। वहां अमरूद फल तोड़ते वक्त उसकी लापरवाही से मासूम अचानक नाले में तेज बहाव में फंस कर बह गई। इसकी जानकारी होने पर मासूम के परिजन लगातार खोजबीन करते रहे, यहां तक की पाली पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। ज्ञात रहे कि कोरबा एवं बिलासपुर जिले के बचाव राहत दल के नगर सैनिकों का दक्ष गोताखोरों के दलों ने अपने-अपने स्तर पर प्रयास किया था लेकिन कल देर शाम तक उसकी जानकारी नहीं मिली। परिणाम स्वरूप आज फिर सुबह गोताखोरों को लेकर पाली थाने के प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी वहां पहुंचे। नाले के किनारे-किनारे रेस्क्यु टीम जा रही थी कि घटना स्थल से 4 किमी दूर ग्राम लबदापारा के शीशघाट में बेशरम की झाड़ी में फंसी मासूम की लाश मिल गई। जिसके बाद मृतका के शव को पीएम के लिए पाली सीएचसी लाया गया।