चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों और महिलाओं को अधिकारों से किया जागरूक
कोरबा 30 जुलाई। चाइल्ड लाइन कोरिया सब सेंटर ने ओपन हाउस के माध्यम से ग्राम पंचायत चैनपुर के पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले रहीं। कार्यक्रम में सब सेंटर हेड सौरभ त्रिपाठी, सदस्य कोमल पटेल, उषा लहरे व सुनील कुशवाहा ने बताया कि महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना चाइल्ड लाइन 1098 सब सेंटर मनेंद्रगढ़ सेवा भास्कर समाज कल्याण संस्था संचालित कर रही है।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों के मौलिक अधिकार, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, गुड टच, बैड टच, बाल विवाह, बाल श्रम, कोई बच्चा नशे में लिप्त हो या फिर गुम हो गया हो, तो मदद के लिए शीघ्र चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 में कॉल करने की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया। प्रबल स्त्री फाउंडेशन संस्था ने भी प्रस्ताव रखा कि कार्यक्रम आयोजित करते हुए जागरूक करने के लिए महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान जया कर, चैनपुर सरपंच उजितनारायण, डॉ रश्मि सोनकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा दुबे, बसंती, प्रीति जायसवाल, प्रियंका पांडेय, स्वच्छता अभियान प्रभा प्यासी, शिक्षक नीलम तिवारी, सविता गुप्ता, प्रभा दुबे, पंच निर्मला जयसवाल, बबली, सुनीता, भूपत सिंह व सुशीला आदि उपस्थित रहे।