चोरी की तीन बैटरी व अन्य सामान के साथ चार आरोपी पकड़ाए, तीन फरार


कोरबा 27 जुलाई। चोरी-चकारी का काम लगातार बढ़ रहा है। मोतीसागर पारा इलाके में रहने वाले चार आरोपियों को ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने पकड़ा। चोरी की तीन बैटरी और अन्य सामान इनके पास से मिला है। मौके का लाभ लेकर तीन आरोपी भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुसमुंडा पुलिस थाना की सर्वमंगला चौकी ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचनाएं मिली थी कि एसईसीएल खदान क्षेत्र में वाहनों और दूसरे स्थानों पर कुख्यात चोरों के द्वारा हरकतें करने के साथ सामान पार किया जा रहा है। इसके साथ ऐसे सामानों को आसपास में डंप करने और अवसर मिलने पर तत्काल पार करने में रूचि ली जा रही है। ऐसी ही खबर पर सर्वमंगला पुलिस हरकत में आयी। चौकी प्रभारी नवल साय ने इस काम के साथ संबंधित क्षेत्र में घेराबंदी की। बताया गया कि मौके से तीन बैटरी और तकनीकी कार्यों में उपयोग आने वाला सामान प्राप्त हुआ है। इस सिलसिले में चार आरोपि गिरफ्तार कर लिए गए। ये सभी कोरबा के मोतीसागर पारा के रहने वाले बताए गए हैं। इनके साथ तीन और युवक इस काम में संलग्र थे, जो पुलिस पार्टी को सामने देख भागने में सफल हो गए। उनकी जानकारी प्राप्त की गई है और दबोचने का काम किया जा रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ 379, 41-1-4 का प्रकरण कायम किया गया है। लगातार की जा रही धरपकड़ अपने इलाके को अलग पहचान देने के लिए पुलिस लगातार धरपकड़ करने में जुटी हुई है।

इससे पहले खोडरी और आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाने के साथ चौकी पुलिस ने मोतीसागर पारा के कुछ युवकों को पकड़ा था और उनके कब्जे से चोरी का सामान जप्त किया था। माना जाता है कि कई कारणों से एसईसीएल प्रबंधन इस तरह की घटनाओं को लेकर रक्षात्मक स्थिति में बना हुआ है। इसलिए चोर उच्चकों को अपना काम करने में सहुलियत हो रही है। इस कार्यवाही में कुसमुंडा टीआई लीलाधर राठौर के निर्देशन में सर्वमंगला चौकी प्रभारी नवल साव, प्रधान आरक्षक द्वय लक्ष्मी रात्रे, प्रकाश रजक, आरक्षक अजय महिलांगे, प्रांजल तिवारी, रामविलास चौहान, पवन सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

Spread the word