ग्राम बांकी के युवाओं की टोली ने सावन लगते ही की “हरियाली सप्ताह” की शुरुआत

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली 26 जुलाई। होल्हाबाग नवयुवा समिति बांकी एक ऐसा नाम जो अपने गांव और आसपास के हरियाली के संरक्षण और संवर्धन की जिमेदारी बखूबी निभाते हुवे पर्यावरण संतुलन के लिए विगत छः वर्षों से पौधरोपण करते आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से संस्था द्वारा “हरियाली सप्ताह” मनाया जा रहा है जिसके तहत युवाओं की टोली ने ‘होल्हाबाग उद्यान परिसर’ में जिला पंचायत सीईओ मुंगेली और ग्राम प्रधान की उपस्थित में 25 बॉटल पाम के पौधे रोपित किये गये।

बता दे इससे पहले विगत 5 वर्षों में होल्हाबाग नवयुवा समिति द्वारा “हरियर बांकी-सुघ्घर बांकी” अभियान के तहत गांव में 300 से अधिक पौधे ट्री गार्ड के साथ और 500 से अधिक फेंसिंगयुक्त खुले स्थान में रोपित किये जा चुके हैं जो आज ग्राम बांकी को हराभरा बना कर एक अलग पहचान दे रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास ने होल्हाबाग नवयुवा समिति के युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुवे कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण की तबाही को रोकने के लिये बुनियादी बदलाव जरूरी है और वह बदलाव सरकार की नीतियों के साथ जीवनशैली में भी आना जरूरी है। इसके लिये वृक्षारोपण जीवनशैली बने, तभी मानवता के सम्मुख मंडरा रहे खतरों से बचा जा सकेगा।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच व जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति के संरक्षक माने जाते हैं इससे ही हमें स्वच्छ वायु, जल एवं फलयुक्त भोजन प्राप्त होता है ऐसे में पर्यावरण संस्कृति को बचाने के लिए लोगों को बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण करना चाहिए। संस्था के सक्रिय सदस्य मयंक केवर्त, किशन यादव व योगेंद्र गोस्वामी ने हरियाली सप्ताह के उद्देश्य को बताते हुवे कहा कि हमारी संस्था द्वारा इस सप्ताह लगातार सातों दिन पर्यावरण संरक्षण के दिशा में कार्य किया जाएगा ताकि इस बरसात पौधों के विकास में तेजी से वृद्धि हो।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह, संयोजक हरिओम सिंह, सचिव नागेश साहू, धनराज परिहार, मयंक कैवर्त, योगेंद्र पूरी, किशन यादव, अमित गिरी, रिंकू यादव, गोपाल यादव, योगेंद्र साहू, संजय यादव, निरंजन मानिकपुरी, जीवेश गोस्वामी, पप्पू पूरी, भूपेंद्र निर्मलकर, यशवंत साहू, भोला पूरी, अश्वनी निर्मलकर, रामु साहू, मुकेश श्रीवास, रंजीत पूरी, पालु श्रीवास, रतिराम निर्मलकर, भोला साहू, राजू निर्मलकर, बुधराम यादव, किशन निर्मलकर, प्रफुल पूरी, टीपूचंद, छोटू, इंजीनियर रोशनी सिन्हा, ग्राम सचिव कोशले, रोजगार सहायक राजू गोस्वामी पंच छेदन साहू, खेलावन यादव, शिव साहू सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word