सड़क किनारे भारी वाहनों का जमावाड़ा, दुर्घटना को आमंत्रण
ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
कोरबा 21 जुलाई। बांकीमोंगरा में कोयला परिवहन कार्य से जुड़े सैकड़ो भारी वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े रहने से राहगीरों को आने जाने असुविधा होने के साथ किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दिया जा रहा है। ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति ने पुलिस अधीक्षक कोरबा से इसकीशिकायत करते हुए सड़को पर वाहन खड़ा करने पर रोक लगाने की मांग किया है।
ऊर्जाधानी सन्गठन के कोरबा सयोंजक गजेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस को जारी बयान में इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कुसमुंडा खदान से एन पी पावर अमलाई मध्यप्रदेश में कोयला परिवहन कार्य से जुड़ा हर्ष ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ियां कोयला लोड कर जाती है और बाँकी मोंगरा, कटघोरा मार्ग पर इंदिरा नगर के पास मुख्य सड़क में ही दर्जनों भारी वाहनों को हमेशा खड़ी रखी जाती है। इस जगह में मोड़ होने की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
गौर तलब है कि हाल ही में जिले में सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों से टकराकर कई दुर्घटना में राहगीरों की मौत हो रही है। यहां पर भी बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा किये जाने से इसी तरह की छूट पुट घटना आये दिन होते रहती है। थोड़ी दूर पर ही शराब दुकान , नगर निगम का जॉन कार्यालय और दो स्थान पर तिराहा होने से खतरा और भी ज्यादा है। इसलिए वाहनों को नियंत्रित करने की जरूरत है जिस पर ध्यान नही दिया जा रहा है।