“सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना पड़ेगा”
कोरबा 19 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर उनकी नाकामियों एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा “सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना पड़ेगा” कार्यक्रम के तहत झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला कोरबा के तत्वधान में वार्ड क्रमांक 46, अयोध्यापुरी कोरबा के झुग्गी झोपड़ियों में जाकर प्रदेश सरकार की नीतियों के संबंध में जानकारी लिए।
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनोज पाराशर जी के मुख्य आतिथ्य व वार्ड पार्षद अमित कुमार मिंज के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क कर लोगों के सुख-दुख से अवगत होते हुए उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार से कोई लाभ प्राप्त हो रहा है या उनकी दशा पूर्व से कहीं और खराब हो गई है। स्थानीय नागरिकों ने कहा की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा उन्हें छला गया है, उन्होंने अपने चुनावी घोषणा में कहा था कि शहरी क्षेत्र में भूमिहीन कब्जा धारियों को भूमि पट्टा दिया जाएगा परंतु आज हमारे क्षेत्र के विधायक व मंत्री जय सिंह हमारी सुध तक नहीं ले रहे हैं।
स्थानीय महिला स्व सहायता समूह के बहनों ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने उनका कर्जा माफ करने की बात कही थी परंतु अभी तक उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को देखते हुए एवं स्थानीय सभी नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सिर्फ अपने निजी हितों को ध्यान देकर वसूली कार्यक्रम चला रही है आने वाले समय में हम इसका जवाब जरूर देंगे और इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे।
सघन जनसंपर्क कार्यक्रम में जिला संयोजक सतीश झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र कुमार वाकडे, पूर्व मंडल महामंत्री बाँकीमोंगरा अश्वनी साहू, लल्लन सिंह, प्रदीप मिश्रा, राकेश, बबलू, लल्लू विश्वकर्मा, सरानी केरकेट्टा, अगस्ती बाई, सलोमीन मसीह, हसीना बेगम एवं संगठन के अनेक सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।